जेनेवा करेगा टेनिस विश्व कप की मेजबानी
अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) के लिए 2018 में होने वाले टेनिस विश्व कप की मेजबानी के लिए जेनेवा पहली पसंद है। इस टेनिस विश्व कप में डेविस कप और फेड कप के फाइनल मैच खेले जाएंगे।
हार्ड कोर्ट पर होने वाले इस टूर्नामेंट के मैच नवंबर-2018 से तीन महीने तक पालेक्सपो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किए जा सकते हैं।
Also Read:चीन ने लगाया भारत पर यह आरोप
आईटीएफ के अध्यक्ष डेविड हागेर्टी के लिखा है, “हम इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट को और लोकप्रिय बनाना चाहते हैं और इसलिए हमें इसमें बदलाव की जरूरत है।”आईटीएफ बोर्ड ने फ्रैंकफर्ट में हुई बैठक के दौरान दावेदार छह शहरों में से जेनेवा को चुना। जेनेवा के अलावा मेजबानी की दौड़ में कोपेनहेगेन (डेनमार्क), मियामी (अमेरिका), इस्तांबुल (तुर्की), तुरीन (इटली) और वुहान (चीन) शामिल थे।आईटीएफ अगस्त में होने वाली अपनी वार्षिक आम सभा (एजीएम) में इसे मंजूरी दे सकता है।इस समय डेविस कप का खिताब अर्जेटीना के पास है, वहीं फेड कप पर चेक गणराज्य का कब्जा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)