तंगी से गुजर रहे एक्टर ने रोते हुए मांगी मदद, कहा- ‘300-400 रुपये ही भेज दीजिए’
कोविड19 महामारी के कारण पूरे देश में चल रहे लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। इस दौरान कई लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया है जिसके कारण वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।
इस बीच टीवी का पॉपुलर शो ‘बेगूसराय’ के एक मशहूर एक्टर राजेश करीर ने फेसबुक पर वीडियो के माध्यम से लोगों से भावनात्मक अपील की कि वह उनकी आर्थिक मदद करें ताकि वह अपने गृह राज्य पंजाब लौट सकें और अपने घर जा सकें।
https://www.facebook.com/100008307141984/videos/2799993343620876/
वीडियो में राजेश ने कहा, ‘दोस्तों नमस्ते, मैं राजेश करीर… आर्टिस्ट हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे बहुत सारे साथी दोस्त मुझे पहचानते होंगे। बात यह है कि अगर शर्म करूंगा तो ये जिंदगी बहुत भारी पड़ने वाली है। ऐसा मुझे लग रहा है। बस इतनी गुजारिश करना चाहता हूं आप लोगों से कि मुझे मदद की बहुत शख्त जरूरत है। हालात बहुत ही नाजुक बने हुए हैं हमारे।’
लॉकडाउन के चलते फिल्म और टीवी की शूटिंग भी पिछले 2 महीने से रुकी हुई है। ऐसे में दिहाड़ी मजदूर से लेकर ऐसे कई कलाकार हैं जो इस वक्त आर्थिक रूप से काफी परेशान हैं।
यह भी पढ़ें: जैसे-जैसे आगे बढ़ते गए, मौत पीछे छूटती गई!
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में बनारस के इस स्कूल ने पेश की नजीर, छात्रों से नहीं लेगा 3 महीने की फीस
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]