इस मशहूर हस्ती को अदालत में पेश होने का दिया आदेश
सीबीआई की विशेष अदालत ने मंगलवार को बाइकुला जेल अधिकारियों को बंदी इंद्राणी मुखर्जी को बुधवार को अदालत के सामने पेश करने का आदेश दिया। अदालत ने यह आदेश इंद्राणी के वकील के जेल में हमले की शिकायत पर दिया है। वकील गुंजन मंगला ने मीडिया से कहा, “हमने विशेष न्यायाधीश जे.सी. जगदाले के समक्ष 24 जून को जेल में हुए दंगे में इंद्राणी के शरीर व सिर पर चोटों का हवाला देते हुए एक आवेदन किया है।”
इसी घटना से जुड़े क्रम में, मुंबई के एनजीओ जय हो फाउंडेशन ने मंगलवार को बांबे उच्च न्यायालय में एक विशेष एजेंसी या केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जेल में हुई हिंसा के जांच का आदेश देने की अपील की।अपने आवेदन में इंद्राणी ने यह भी दावा किया है कि उन्हें जेल में यौन उत्पीड़न की धमकी दी गई और यह बताया है कि शनिवार को जेल में हुई हिंसा के दौरान उन्हें कैसे चोटें आईं। हिंसा में एक महिला कैदी की मौत हो गई।
Also Read: इस मशहूर टीवी स्टार ने की सगाई
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)