पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर व सिंध प्रांत की राजधानी कराची में शुक्रवार को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का विमान एक रिहाइशी कालोनी पर गिर गया। आग का गोला बनकर घरों पर गिरे विमान ने कई लोगों की जान ले ली है।
समाचार एजेंसी एएफपी ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि इस विमान दुर्घटना में 97 लोगों की मौत हुई है। दो लोग इस हादसे में बच गए। हादसे के वक्त विमान में 99 लोग (91 यात्री और 8 क्रू सदस्य) सवार थे।
इस हादसे के कई वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। यह वीडियो दिल दहला देने वाले है।
CCTV Footage of today’s Plane Crash Near Karachi Airport. To all the departed souls; RIP. pic.twitter.com/l936G5Jtvu
— Vedank Singh (@VedankSingh) May 22, 2020
#PIA #ModelColony #MalirCantt #Karachi #Pakistan pic.twitter.com/TSRLTt9nAm
— Yusra Askari (@YusraSAskari) May 22, 2020
पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा!!
लाहौर से कराची जा रहा पीआईए का एक विमान कराची हवाई अड्डे के पास यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 90 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका। कुल 98 लोग विमान में संवार थे।
ख़ुदा खैर करे, सब्र अता करे, और मरने वालों को जन्नत नसीब करे।। आमीन ।।#Pakistan pic.twitter.com/qXsUKf4q8H
— 𝓤𝓼𝓶𝓪𝓷 𝓐𝓷𝓼𝓪𝓻𝓲 (@Mr_UsmanAnsari) May 22, 2020
https://twitter.com/ONLY_FOR_RSS/status/1263807519983624192?s=20
विमान कराची के जिन्ना एयरपोर्ट के पास की घनी आबादी वाली माडल कालोनी में गिरा। वह भी तब, जब इसके लैंड करने में कुछ ही मिनट बचे थे। इस दिल दहलाने वाले हादसे पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई देशों के नेताओं ने दुख व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें: कराची में मकानों-दुकानों पर गिरा यात्री विमान, 90 मरे
यह भी पढ़ें: दुनियाभर में है इस पाकिस्तानी मॉडल के हुस्न के चर्चे
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)