अब हाथियों की मदद करेंगा विश्व बैंक
श्रीलंका ने अपने जंगली हाथी की आबादी के संरक्षण के लिए विश्व बैंक से मदद मांगी है। श्रीलंका में 6,000 जंगली हाथी हैं, जो इस द्वीपीय राष्ट्र में पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। वन्यजीव संरक्षण विभाग के महानिदेशक डब्ल्यू.एस.के.पथिरत्ने ने मंगलवार को कहा कि जंगलों में हाथियों की कुल संख्या की एक अन्य राष्ट्रव्यापी गणना इस साल के अंत में की जाएगी। अंतिम गणना साल 2011 में की गई थी।
Also Read: इस भाजपा विधायक को है अपनी सरकार में जान से खतरा
उन्होंने कहा, “हमने जंगलों में 5,789 हाथी पाए। यह बड़ा आंकड़ा है। इसमें वृद्धि हो सकती है।”जंगली हाथी पूरे देश के जंगलों में फैले हुए हैं, लेकिन अधिकांशत: सूखे क्षेत्रों में पाए जाते हैं।उन्होंने कहा, “संख्या बढ़ने से देश में मानव व हाथियों के बीच संघर्षो की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है। हमने हाथियों के संरक्षण के साथ ही मानव आवासों की सुरक्षा के लिए एक कार्ययोजना बनाई है।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)