बेखबर मासूम खेलते रहे बेजान हो चुके मां-बाप के साथ
वे जिंदा इंसान और मौत के बीच फर्क नहीं जानते
भोपाल : वे मासूम Innocent हैं, उनकी उम्र महज एक साल से दो साल के बीच है, वे जिंदा इंसान और उसकी मौत के फर्क को नहीं जानते। यही कारण है कि वे शवों के साथ ठीक वैसे ही खेल रहे थे जैसे उनके जिंदा होने पर खेला करते थे।
तस्वीरें द्रवित कर देने वाली हैं
मध्य प्रदेश के सागर-छतरपुर मार्ग पर सेमरा पुल के पास हुए हादसे में पांच लोगों ने जान गंवाई। मरने वालों के साथ उनके मासूम Innocent बच्चे भी थे। हादसे में तो उनकी मौत हो गई मगर हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वे द्रवित कर देने वाली हैं क्योंकि सड़क किनारे शव पड़े हैं और उनसे Innocent बच्चे ऐसे खेल रहे हैं जैसे उनके पालकों को कुछ हुआ ही नहीं है।
लगातार हादसे हो रहे
कोरोना संक्रमण के कारण रोजगार की तलाश में गए लाखों परिवार को गांवों को लौटना पड़ रहा है। उन्हें जो साधन मिल रहा है, उसी पर सवार होकर चले जा रहे हैं। यही कारण है कि लगातार हादसे हो रहे हैं और मजदूर बड़ी संख्या में हताहत हो रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा सागर-छतरपुर मार्ग पर हुआ। वे महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे हैं। मजदूर एक ट्रक में सवार थे, जो कपड़ों से भरा हुआ था। यह ट्रक सेमरा पुल के करीब पलट गया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और 18 मजदूर घायल हुए हैं।
अंदर तक हिला देती हैं
सागर और छतरपुर जिले की सीमा पर जिस ट्रक का हादसा हुआ, उस में मजदूर सपरिवार थे। इस हादसे में तीन पुरुष और दो महिलाओं की मौत हुई है। जो हादसे का शिकार हुए उनके मासूम Innocent बच्चे भी हैं। घटनास्थल की जो तस्वीरें आई हैं वह अंदर तक हिला देने वाली है क्योंकि Innocent बच्चे साथ छोड़ चुके अपने पालकों के शवों के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। उन्हें इस बात का आभास ही नहीं है कि जिससे साथ वे खेल रहे हैं, वह अब बेजान हैं। Innocent बच्चे उसे हिला हिला कर जगाने की कोशिश कर रहे हैं, मगर वह जागे तब न जब उनमें जान हो।
यह भी पढ़ें: बीएसएफ जवान ने 3 साथियों की हत्या कर खुद को मारी गोली
यह भी पढ़ें: केजरीवाल को था भरोसा, गर्मी में खत्म हो जाएगा कोरोना
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)