बनारस के लिए अच्छी खबर, 15 पेशेंट ने कोरोना को मात
कोरोना से लड़ रहे बनारस के लिए रविवार का दिन राहत भरा रहा। बीएचयू लैब से मिले रविवार को 106 सैम्पल के परिणाम मिले हैं। सभी परिणाम नेगेटिव आये हैं। कोई नया पॉजिटीव केस सामने नहीं आया है। इसके साथ ही 17 पेशेंट ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं।
बनारस के 15 पेशेंट हुए स्वस्थ्य-
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती 17 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का दूसरा फॉलोअप सैंपल नेगेटिव आया है। फलस्वरूप उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया जा रहा है। 17 मरीजों में 2 जिले जौनपुर व 15 जनपद वाराणसी के हैं। वाराणसी के स्वस्थ हुए मरीजों में 3 का संबंध मदनपुरा हॉटस्पॉट्स से है, 3 रेवड़ी तालाब हॉटस्पॉट से संबंधित है। 9 मरीज वह है जो दवा व्यापारी के संपर्क में आने के कारण पॉजिटिव हुए थे। इन 9 मरीजों में 4 दवा व्यापारी के पारिवारिक सदस्य हैं जो मड़ौली हॉटस्पॉट से संबंधित है।
आज लिए गए इतने सैम्पल-
जिले में कुल 60 सैंपल लिए गए। अब तक जनपद में कुल 2886 सैंपल लिए जा चुके हैं जिसके सापेक्ष 2722 का परिणाम प्राप्त हो चुका है 164 का परिणाम अभी आना अवशेष है। इस प्रकार जनपद वाराणसी में कुल 81 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सापेक्ष 45 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 35 है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में ‘कोरोना वॉरियर’ की पिटाई, पुलिसवालों पर आरोप
यह भी पढ़ें: वाराणसी : कोरोना वॉरियर्स को सेना का सलाम
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]