मीरा कुमार बुधवार को करेंगी अपना नामांकन
विपक्ष की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार(Meera Kumar) अपना नामांकन बुधवार को दाखिल करेंगी। नामांकन दाखिल करने का बुधवार आखिरी दिन है। कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि मीरा कुमार जब अपना नामांकन दाखिल करेंगी तब उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व गुलाम नबी आजाद व मल्लिकार्जुन खड़गे सहित दूसरे वरिष्ठ नेता मौजूद होंगे।
मीरा कुमार का समर्थन कर रहीं 16 पार्टियों के नेताओं में से नामांकन दाखिल करते समय राकांपा के शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, माकपा के सीताराम येचुरी व राष्ट्रीय जनता दल नेता लालू प्रसाद के भी रहने की उम्मीद है।
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार का सामना राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद से होगा। कोविंद पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। राजग उम्मीदवार को चुनाव में स्पष्ट बढ़त हासिल है।
Also read : राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए समिति का गठन
मीरा कुमार ने रविवार को निर्वाचक मंडल के सदस्यों से 17 जुलाई को वोट देते समय अपने ‘अंत:करण की आवाज सुनने’ की अपील की थी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पद संकीर्ण राजनीतिक हित के लिए काम नहीं कर सकता है।
मीरा कुमार ने शनिवार को एक बयान में कहा था कि भारत के राष्ट्रपति का पद ‘प्रतीकात्मक नहीं’ है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)