कोरोना का साइड इफेक्ट बढ़ता जा रहा है। कोरोना काल में मुंबई से वापस लौटे युवक को मोहल्ले में घूमने से रोकना कुछ लोगों को भारी पड़ गया। वाराणसी के भेलूपुर के किरिहिया मोहल्ले में हुई इस घटना ने खूनी रूप तक ले लिया। दो पक्षों में हुई मारपीट में दो लोग जख्मी हो गए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: मुंबई की घटना से सहमे वाराणसी के डीएम, पत्रकारों से की कोरोना टेस्ट की अपील
मोहल्ले के लोगों ने घूमने पर जताया था ऐतराज-
पुलिस के अनुसार किरिहिया इलाके में रहने वाले गोलू सोनकर के घर मुंबई से कोई रिश्तेेदार आया हुआ था। मोहल्ले के लोगों के अनुसार वह लगातार घूम रहा था। इस बात को लेकर पड़ोसी बांकेलाल सेठ और कुछ अन्य लोगों ने ने आपत्ति जताते हुए उसकी जांच करवाने की बात कही। बस इसी बात से नाराज गोलू सोनकर के परिवार ने पड़ोसियों के साथ हाथापाई करना शुरू कर दिया और नौबत मारपीट तक उतर आई।
मोहल्ले वालों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ और सभी लोग अपने घर चले गए। कुछ देर बाद गोलू सोनकर ने लगभग एक दर्जन बाहरी लोगों को बुलाकर बांकेलाल सेठ के घर में घुसकर मारपीट शुरु कर दी। इस मारपीट में बांकेलाल सेठ उनकी पत्नी के साथ परिवार के अन्य सदस्य बुरी तरह घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘सम्पूर्ण लॉकडाउन’ को लेकर क्यों कंफ्यूज हैं बनारस के डीएम ?
मामले को रफा-दफा करने में जुटी पुलिस-
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दूसरी तरफ पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामूली धाराओं में केस दर्ज किया, जिसे लेकर सवाल उठ रहे हैं। इन सबके बीच कोरोना को लेकर जिस तरस से मारपीट के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वो चौंकाने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: वाराणसी : कोरोना वॉरियर्स को सेना का सलाम
यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में 20 अप्रैल से घर-घर पहुंचेगा सैनिटाइजर
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]