काशी में कोरोना ‘आउट ऑफ कंट्रोल’, सामने आए इतने मामले
वाराणसी में कोरोना का संकट लगातार गहराता जा रहा है। बुधवार को एक साथ कोरोना के 9 मामले सामने आने के हड़कम्प मचा हुआ है। पिछले 24 घंटे में शहर में कोरोना के 13 मामले सामने आ चुके हैं। सभी पीड़ितों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया दिया गया है।
बढ़ता जा रहा है कोरोना का मीटर-
मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के अनुसार जैतपुरा में 6, लल्लापुरा में 1 और मदनपुरा में 2 व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिव मिला है। ये सभी हॉटस्पॉट जोन हैं। कांटैक्ट ट्रेसिंग के दौरान लक्षणयुक्त मिले लोगों की सैंपलिंग में ये सभी पॉजिटिव पाये गये हैं। जिले में अब कोरोना मामलों की संख्या 77 हो गई है।
कोरोना के चलते दहशत में लोग-
वाराणसी में कुल 22 हॉटस्पॉट एरिया हैं। अबतक कुल 13 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। लॉकडाउन के दो चरण खत्म हो चुके हैं, बावजूद इसके दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इसे लेकर शहरवासियों में दहशत का माहौल है। लोग अब कह रहे हैं कि लॉक डाउन 3.0 में मिली छूट का गंभीर असर देखने को मिले तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: वाराणसी : दुकानें खुलते ही ‘OUT OF STOCK’ हुईं शराब !
यह भी पढ़ें: वाराणसी : पुलिस ने इस अंदाज में मनाया बच्ची का जन्मदिन, हो रही है तारीफ
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]