आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका जन्मतिथि 4 मई है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह राह है। इस माह का प्रतिनिधि ग्रह शुक्र है। 4th May Birthday
आप शुक्र एवं राहु ग्रह के सम्मिलित प्रभाव से युक्त होंगे। व्यवधान आपके जीवन का प्रमुख अंग होगा। आपका जीवन उथल-पुथल से परिपूर्ण रहेगा। आप प्रगति हेतु सदैव प्रयत्नशील रहेंगे लेकिन अपने परिश्रम से ही सफलता प्राप्त कर सकेंगे। आप क्रोधी स्वभाव के होंगे। आप यथार्थवादी होते हुए भी कल्पनालोक में खोये रहेंगे। मनोरंजन व मौजमस्ती के निमित्त आप अधिक व्यय करेंगे।
जनकल्याण के कार्यों में आप अधिक रूचि लेंगे। आपका दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा। आप न तो दूसरों के कार्य में बाधा डालेंगे और न ही स्वयं चाहेंगे कि कोई आपके कार्य में व्यवधान उत्पन्न करें। आपका जनसम्पर्क सीमित रहेगा जिससे अकेलेपन की अनुभूति होगी। आपके जीवन में स्वतंत्र निर्णयक्षमता का अभाव रहेगा।
प्रतिकुलता में कमी हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा अर्चना बराबर करें जो कि लाभार्जन में सहायक रहेगा। अपने दैनिक जीवन में नीले रंग का प्रयोग अधिकतम करें। काले रंग की वस्तओं का दान करें। अपनी परम्परा के अनुसार धर्म का पालन अवश्य करें। अपने हित के लिए असह्य बात का सहारा न लेवें। सुख-समृद्धि व सफलता के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें।
4th May Birthday : आपके लिए अनुकूल :
मन्त्र : ॐ रां राहुवे नमः
मास : फरवरी, जून एवं अगस्त
व्रत : शनिवार
वर्ष : 4, 13, 22, 31, 40, 49, 58, 67
दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
रंग : काला, भूरा एवं स्लेटी
दिनांक : 4, 13, 22, 31
जन्मरत्न : गोमेद
अंक : 1, 2, 7
उपरत्न : काला अकीक
प्रत्येक वर्ष का बेहतर समय : 21 मार्च से 28 अप्रैल, 10 जुलाई से 20 अगस्त
यह भी पढ़ें: पीपल की 108 बार परिक्रमा से पूर्ण होगी मनोकामना
यह भी पढ़ें: अक्षय तृतीया : दान-पुण्य से जीवन में मिलती है सुख-समृद्धि, खुशहाली
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]