नई दिल्ली : नीट और जेईई Exams लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ने के कारण मई के आखिरी हफ्ते में भी आयोजित करना संभव नहीं है।ये Exams लॉकडाउन की वजह से लगातार टलते आ रहे हैं।
परीक्षार्थियों में अफरातफरी
पूरे देश में फैले कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के बीच स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के Exams जहां टाले जा रहे हैं वहीं पर तमाम कॉम्पटीटिव Exams और प्रवेश परीक्षाओं की भी तारीखें आगे बढ़ाई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना ने फिर दी बनारस के दरवाजे पर दस्तक !
इंतजा़र की घड़ी खत्म होगी
इसी कड़ी में नीट और जेईई के Exams भी लॉकडाउन की वजह से टलते रहे हैं। लेकिन अब कैंडीडेट्स के इंतजा़र की घड़ी खत्म होने वाली है। इंडियन एक्सप्रेस की पत्रकार रितिका चोपड़ा के ट्वीट के मुताबिक आगामी 5 मई को मानव संसाधन विकास मंत्री JEE मुख्य परीक्षा और नीट परीक्षा की नई तारीख की घोषणा करेंगे।
पहले टल चुका है Exams
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) ने कोरोना के चलते अप्रैल में आयोजित होने वाली जेईई मेन के Exams और बाद में नीट Exams को भी स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद छात्रों को परीक्षा केंद्र बदलने का मौका दिया गया, ताकि जो जहां हैं वो वहीं के आसपास के केंद्र में Exams दे सकें। इसके बाद मंत्रालय ने मई के आखिरी सप्ताह में Exams आयोजित करने की तैयारी की थी, लेकिन लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ने के कारण मई के आखिरी हफ्ते में भी परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं है।
यह भी पढ़ें: ‘सम्पूर्ण लॉकडाउन’ को लेकर क्यों कंफ्यूज हैं बनारस के डीएम ?
5 मई को मंत्री निशंक छात्रों को करेंगे संबोधित
बता दें कि 5 मई यानी मंगलवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल छात्रों को वेबिनार के जरिए संबोधित करने वाले हैं। इसी दौरान निशंक जेईई मेन और नीट की परीक्षा की तारीख की घोषणा भी करेंगे। माना जा रहा है कि इसकी ये दोनों परीक्षाएं जून के अंतिम सप्ताह में आयोजित होंगी।
मंत्री दूसरी बार छात्रों से बातचीत करने जा रहे
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री दूसरी बार छात्रों से बातचीत करने जा रहे हैं। पिछली बार के संवाद में छात्रों के अलावा अभिभावक, शिक्षक और विशेषज्ञ भी जुड़े थे लेकिन इस बार सिर्फ छात्र ही जुड़ेंगे। 5 मई को छात्र अपने सवाल पूछ सकते हैं।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)