पूरे देश में लॉकडाउन है। ऐसे में एक ओर जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लगातार अपील की जा रही है वहीं दूसरी ओर पीलीभीत के एक थाने में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गयीं है। मामला पीलीभीत जिले के बिलसंडा थाने का है। यहां रविवार को थाने में थानाध्यक्ष की मैरिज एनिवर्सरी की शानदार पार्टी दी गई। थाने के भीतर ही दावत देकर पार्टी मनाई गई।
यह भी पढ़ें : जब सिपाही ने सरेराह डीएम को हड़काया, मिली शाबाशी
एसएचओ सहित 200 लोगों पर मुकदमा-
इस मामले में एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है और साथ ही कईयों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है एसएचओ सहित 200 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: बागपत : दारोगा की सर्विस रिवॉल्वर से सिपाही ने खुद को मारी गोली, मौत
सोशल डिस्टेंसिंग की थाने में उड़ाई थी धज्जियां-
इस पार्टी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खबरों के मुताबिक मामले में जब जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से बात की गई तो जांच का हवाला देते हुए कार्रवाई की बात कह कर बचते नजर आए।
यह भी पढ़ें: सिपाही पति की पत्नी को धमकी- तुझे मारकर कोरोना की पुष्टि करा दूंगा
वायरल हुआ था वीडियो-
बताया जा रहा है कि थाने में बाकायदा टेंट और कुर्सियों का इंतजाम किया गया था। ये दावत थानाध्यक्ष हरिशंकर वर्मा की वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर हुई थी।
ये पार्टी रविवार के दिन आयोजित की गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों से लेकर नेता गण तक मौजूद थे। करीब डेढ़ सौ से 200 लोग इकट्ठे होकर मुर्गा, पनीर के साथ दारू पार्टी की गयी।
यह भी पढ़ें: सोशल डिस्टेंसिंग का मखौल उड़ाने वाले 2 एसएचओ लाइन हाजिर
यह भी पढ़ें: सावधान ! सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां तो नपेंगे थानेदार
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]