सानिया मिर्जा फेड कप हर्ट अवार्ड के लिए नामांकित
वह यह पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय टेनिस खिलाड़ी
नई दिल्ली : टेनिस स्टार सानिया मिर्जा Sania Mirza गुरुवार को फेड कप हर्ट अवार्ड के लिए नामांकित Nominee हुई हैं। वह इस अवार्ड के लिए नामांकित Nominee होने वाली पहली भारतीय हैं। Sania Mirza को एशिया/ओसनिया जोन के लिए Nominee हुई हैं।
छह खिलाड़ी Nominee
उनके साथ इंडोनेशिया की प्रिस्का माडेलिन नुग्रोहो को भी Nominee बनाया गया है। फेड कप ने एक बयान में कहा, “छह खिलाड़ी तीन क्षेत्रीय ग्रुप-1 फेड कप हर्ट अवार्ड के लिए Nominee किए गए हैं।”
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में पुलिस जवानों के लिए अच्छी खबर, मिलेगा वीक ऑफ
अवार्ड के लिए वोटिंग एक मई से चालू होगी
बयान के मुताबिक, “जो खिलाड़ी नामांकित किए गए हैं उनमें इस्टोनिया की एनेट कोंटावेइट और लक्जमबर्ग की एलीनोरा मालीनारा को यूरोप/अफ्रीका जोन से, मेक्सिको की फर्नाडा कोंट्रेरास गोमेज और पैराग्वे की वेरोनिका सेपेडे रोयग को अमेरिकी जोन से, भारत की सानिया मिर्जा और इंडोनेशिया की प्रिस्का मेडालिन को एशिया/ओसनिया ग्रुप से शामिल हैं।”
अवार्ड के लिए वोटिंग एक मई से चालू होगी और आठ मई को खत्म होगी।
यह भी पढ़ें: अब नए इलाकों में पांव पसारता कोरोनावायरस
भारत को प्लेऑफ में जगह दिलाने में अहम भूमिका
सानिया ने भारत को प्लेऑफ में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने इंडोनेशिया के खिलाफ भारत को फाइनल ग्रुप-1 का निर्णायक युगल मैच जिताया था।
यह भी पढ़ें : शादी के लिए चलाई 100 किमी साइकिल, मंदिर में लिए 7 फेरे
अक्टूबर-2018 में बच्चों को जन्म देने के बाद सानिया ने इसी साल जनवरी में वापसी की थी। उन्होंने कजाकिस्तान की नादिया किचेनोक के साथ मिलकर होबार्ट इंटरनेशल का महिला युगल खिताब जीता था।
यह भी पढ़ें : सावधान ! ‘लॉकडाउन’ में भी खुली है पुलिस की ‘तीसरी-आंख’
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)