प्रयागराज: SO समेत 51 पुलिसकर्मियों को किया क्वारंटाइन, थाने के अंदर जाने से घबराया नया स्टाफ
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक मामला सामने आया है। यहां मुंबई से कोरोना वायरस के पॉजिटिव चचेरे भाइयों को लाने वाले कार ड्राइवर की वजह से कौंधियारा थाने के पूरे स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसके बाद थाने में नया स्टाफ भी तैनात कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : DGP मुख्यालय ने जारी की सूची, 93 सब इंस्पेक्टर बने इंस्पेक्टर, देखें लिस्ट
एसओ समेत 51 पुलिसकर्मियों को किया क्वारंटाइन
जानकारी के मुताबिक सभी पुलिसकर्मियों को पास के कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान नया स्टाफ थाने में अंदर जाने से घबरा रहा है। क्वारंटाइन किए गए पुलिसवालों में थानाध्यक्ष, तीन दारोगा, 30 पुलिस और 10 महिला सिपाही और डायल 112 के छह पुलिसकर्मी शामिल हैैं।
यह भी पढ़ें : अयोध्या: थाने में भिड़ गए पुलिसकर्मी और पीएसी के जवान, हंगामे के बाद पूरे थाने को किया गया सील
चचेरे भाइयों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मचा हड़कंप
मुंबई से दो चचेरे भाइयों को 21 अप्रैल को शंकरगढ़ क्षेत्र के कपारी गांव लाने वाला कार ड्राइवर राजू शुक्ला है। वह कौंधियारा के जोकनई गांव में मजरा रौहा गांव का निवासी है। इन दो भाइयों की कोरोना वायरस की जांच पॉजिटिव आने का पता चला तो कौंधियारा थाने को लेकर चिंता बढ़ गई। वजह यह कि कार ड्राइवर राजू 22 और 23 अप्रैल को कौंधियारा थाने में भी गया था। वह थाने के मुंशी समेत कई सिपाहियों से मिला था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)