गुलमर्ग केबल कार हादसे ने ली 7 लोगों की जान

0

जम्मू एवं कश्मीर के गुलमर्ग(Gulmarg) में रविवार को पेड़ गिरने के कारण रस्सी टूट जाने से एक गोंडोला कार सैकड़ों मीटर नीचे जा गिरी, जिसमें दिल्ली निवासी एक परिवार के चार सदस्यों और तीन स्थानीय निवासियों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तार टूटने से कई केबल कार हवा में खतरनाक तरीके से लटक गए और कुछ केबल कारें सैकड़ों फुट नीचे जा गिरीं।

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के अनुसार, दुर्घटना के चलते 15 केबल कारें और उनमें सवार पर्यटक प्रभावित हुए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “दुर्घटना में मृत लोगों में एक दंपति और दो बच्चे शामिल हैं।”

पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि राहत एवं बचाव कार्य के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को घटना स्थल पर भेजा गया है तथा स्थानीय निवासियों की मदद से विभिन्न केबल कारों में फंसे 150 के करीब लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। हालांकि बयान में यह नहीं बताया गया है कि सुरक्षित बचा लिए गए लोगों में से कोई घायल भी है या नहीं।

मृतकों की पहचान जयंत अंदरस्कर, उनकी पत्नी मनीषा और उनकी बेटियों अनघा और जाह्नवी के रूप में की गई है। वे दिल्ली में शालीमार बाग के रहने वाले थे। अन्य तीन मृतकों की पहचान मुख्तार अहमद गनी, जावेद अहमद खांडे और फारूक अहमद के रूप में की गई है, जो संभवत: टूरिस्ट गाइड थे। गुलमर्ग केबल कार परियोजना में यह इस तरह का पहला हादसा है।

पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने हैरानी जताते हुए कहा, “इतनी तेज हवा के बीच केबल कार का संचालन बंद क्यों नहीं किया गया। यह मानक परिचालन प्रक्रिया का उल्लंघन है। गुलमर्ग से दर्दनाक तस्वीरें आ रही हैं। छुट्टियां मनाने आए परिवार के लिए यात्रा का कितना दुखद अंत है यह। पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति मात्र भी पर्याप्त नहीं पड़ रहा।”

Also read : छग : 56 घंटे चला ऑपरेशन प्रहार, 24 नक्सली ढेर, 3 जवान शहीद

गुलमर्ग केबल कार दो चरणों में लोगों को समुद्र तल से 13,780 फुट की ऊंचाई तक ले जाती और वापस लाती है। यह दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची केबल कार परियोजना है, जिसकी परिवहन क्षमता प्रति घंटा 600 लोगों की है।

इस रोपवे परियोजना के तहत 36 केबिन कारें संचालित होती हैं और मार्ग में कुल 18 टॉवर पड़ते हैं। यह परियोजना जम्मू एवं कश्मीर सरकार और एक फ्रांसीसी कंपनी के संयुक्त उद्यम के रूप में संचालित हो रही है और गुलमर्ग की यात्रा करने वाले पर्यटकों के बीच स्कीइंग को लेकर आकर्षण का बड़ा केंद्र है।

केबल कार का संचालन करने वाली कंपनी के अनुसार, यात्रा के पहले चरण के तहत यात्रियों को गुलमर्ग रिसॉर्ट से 2,600 मीटर की ऊंचाई पर कोंगडोरी स्टेशन पहुंचाया जाता है। दूसरे चरण के तहत यात्री कोंगडोरी से 3,747 मीटर की ऊंचाई तय करते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More