क्रिकेट की दुनिया में 24 सालों तक छाए रहने वाले सचिन तेंदुलकर आज 47 साल के हो गए। सचिन तेंदुलकर अपने रिकार्ड की वजह से जाने और पहचाने जाते हैं। सचिन ने वो रिकॉर्ड बनाए जो कभी नहीं बने। उन्होंने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए है जो अब तक कोई तोड़ पाया है। इससे आप समझ सकते हैं कि सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान क्यों कहा जाता है।
लेकिन आज हम सचिन तेंदुलकर के दूसरे रूप की बात करेंगे। जी हां, हम सचिन की लव स्टोरी की बात करेंगे। उनकी और अंजलि के प्यार के किस्से कम नहीं है। सचिन और अंजलि की पहली मुलाकात 1990 में हुई थी। 1995 को सचिन-अंजलि शादी के बंधन में बंध गए। यानी करीब पांच साल के अफेयर के बाद सचिन-अंजलि एक हो गए।
…जब सचिन बने ‘सरदार’-
ये बात 1992 की है, जब सचिन एक बार अंजलि के साथ फिल्म देखने के लिए थिएटर गए थे। यह फिल्म थी रोजा। अंजलि ने इसका खुलासा एक इंटरव्यू में किया था। अंजलि के साथ फिल्म देखने जाने के लिए सचिन ने एक सरदार का रूप धरा और पगड़ी आदि पहनी और मुंबई में फिल्म देखने पहुंच गए।
लेकिन फिल्म के इंटरवल में जब हॉल में लाइट जली तो सचिन तेंदुलकर को लोगों ने पहचान लिया। इसके बाद सचिन और अंजलि को बीच में ही फिल्म छोड़कर वापस लौटना पड़ा। मालूम हो कि अंजलि उम्र में सचिन से छह साल बड़ी है।
यह भी पढ़ें: तिहरा शतक लगाने वाले भारत के इकलौते बल्लेबाज
यह भी पढ़ें: 20 साल बाद सचिन ने याद किया शारजाह के उस ‘तूफान’ को
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]