ईद की राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने देशवासियों को दी बधाई
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी(Pranab Mukherjee) ने रविवार को देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि यह ईद सभी के जीवन में समृद्धि लाएगा और ‘एकता और भाईचारे में हमारे विश्वास’ को सुदृढ़ करेगा, जो भारत की समग्र सांस्कृतिक विरासत रहा है।
राष्ट्रपति मुखर्जी ने अपने बधाई संदेश में कहा, “ईद के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को, विशेष रूप से भारत और विदेशों में रह रहे भारतीय मुस्लिम भाइयों और बहनों को, हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं।”
उन्होंने कहा, “नमाज और रोजा के रमजान के पावन महीने के समापन पर आने वाला यह पर्व ईद खुशियां, शांति और समृद्धता लाए। हमें इस अवसर पर मानवता की सेवा के लिए खुद को समर्पित करना चाहिए।”
उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी देशवासियों को ईद की बधाई दी और भाईचारे को सुदृढ़ करने के ईद के महत्व पर बल दिया। उप-राष्ट्रपति ने अपने बधाई संदेश में कहा, “ईद के उल्लासपूर्ण अवसर पर मैं समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।”
Also read : छग : 56 घंटे चला ऑपरेशन प्रहार, 24 नक्सली ढेर, 3 जवान शहीद
उन्होंने कहा, “रमजान के पवित्र महीने के समापन पर ईद का पर्व आता है, जो भाईचारे की हमारी परंपरा और लोगों के बीच आपसी सौहार्द्र का महत्व बताता है। ईद करुणा, परोपकार और उदारता की भावना को मजबूत करता है।”
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी देशवासियों को ईद की बधाई दी और देश की समृद्धि एवं एकता की कामना की।
महाजन ने कहा, “ईद की पूर्व संध्या पर मैं देशवासियों को शुभकामनाएं देती हूं। ईद हमारे दिलों में क्षमा, त्याग और परोपकार की भावना रोपता है। इस अवसर पर मेरी देशवासियों से प्रार्थन है कि वे देश में शांति और देशवासियों के बीच भाईचारे के लिए प्रार्थना करें।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)