कोरोना से एक और पुलिस अफसर की मौत
इंदौर: मध्य प्रदेश के उज्जैन में पदस्थ थाना प्रभारी यशवंत पाल का कोरोना संक्रमण के चलते उपचार के दौरान मंगलवार को निधन हो गया। वे पिछले 12 दिनों से इंदौर के अस्पताल में उपचाररत थे। इससे दो दिन पहले भी इंदौर के एक थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी का निधन हुआ था।
यह भी पढ़ें : स्पेशल सेल का सिपाही कोरोना पॉजिटिव, 28 पुलिसकर्मी थाने के अंदर ही क्वारंटाइन
इंदौर के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण जाड़िया ने मंगलवार को बताया कि यशवंत पाल की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी और उनका यहां इलाज चल रहा था। आज सुबह उनका निधन हो गया।
बताया गया है कि पाल उज्जैन के नीलंगगा थाने में पदस्थ थे और वे अंबर कॉलोनी की व्यवस्था खुद संभाले हुए थे। यह क्षेत्र कंटेंटमेंट एरिया था क्योंकि यहां एक व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत हुई थी। उसके बाद पाल की तबियत बिगड़ी और उसके बाद उन्हें इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका निधन हो गया।
यह भी पढ़ें : जाने, देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या और कितनों की हुई मौत ?
ज्ञात हो कि इससे पहले इंदौर के जूनी थाने के प्रभारी देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी की सोमवार की रात को मौत हुई थी। उन्हें भी कोरोना संक्रमण था, मगर बाद में रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
गौरतलब है कि पंजाब के लुधियाना में पिछले छह दिन से एसपीएस अस्पताल में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित एसीपी नॉर्थ अनिल कोहली की शनिवार बाद दोपहर मौत हो गई। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। सोमवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
कोरोना वायरस से संबंधित अन्य लेटेस्ट खबरों-अपडेट के लिए यहां क्लिक करें :-
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में VIP ‘श्रद्धालुओं’ को लग्जरी बसों से घर भेजा, अब उठ रहे हैं सवाल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)