पिता के अंतिम संस्कार में सीएम योगी नहीं होंगे शामिल, जानें क्यों?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट ने दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। सोमवार सुबह 10:44 बजे अस्पताल में उनका निधन हो गया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट ने दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। सोमवार सुबह 10:44 बजे अस्पताल में उनका निधन हो गया। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने इसकी पुष्टि की।
इस वजह से अंतिम संस्कार में नहीं जाएंगे सीएम योगी-
पिता के निधन की सूचना सीएम योगी को उस वक्त दी गई जब वह कोरोना संकट पर बनी टीम-11 की मीटिंग कर रहे थे। पिता के निधन पर योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया।
सीएम योगी ने कहा कि मुझे इस बात का बहुत दुख है। अंतिम क्षणों में उनके दर्शन की हार्दिक इच्छा थी लेकिन वैश्विक महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता के हित में आगे बढ़ने के कर्तव्यबोध के कारण मैं ऐसा न कर सका।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की सफलता और कोरोना को हराने की रणनीति के कारण वो कल अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में भी भाग नहीं ले पाएंगे। इसके साथ ही सीएम योगी ने अपनी मां और परिवारवालों से अपील की है कि वे भी लॉकडाउन का पालन करें और यह सुनिश्चित करें कि अंतिम संस्कार में कम से कम लोग शामिल हों।
लंबे समय से बीमार थे आनंद सिंह बिष्ट-
मिली जानकारी के मुताबिक, 89 वर्षीय आनंद सिंह बिष्ट की हालत पिछले कुछ दिनों से गंभीर बताई जा रही थी। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक, उन्हें किडनी और लिवर की समस्या थी।
खबरों के मुताबिक अब शव को पैतृक गांव पंचूर (उत्तराखंड) ले लाया जा रहा है। इसकी तैयारी की जा रही है। कहा जा रहा है कि शव सोमवार को ही उन्हें उत्तराखंड ले जाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बच्चियों ने सीएम योगी से की यह मार्मिक अपील
यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के पिता का निधन, एम्स में ली अंतिम सांस
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]