कोटा से काशी पहुंचे छात्रों ने सीएम योगी को बोला ‘THANK YOU’ !
वाराणसी। राजस्थान के कोटा में रहकर पढ़ाई करने वाले यूपी के छात्र लगातार पहुंच रहे हैं। बनारस में रविवार को 11 बसों से वाराणसी के 276 बच्चे जबकि 19 बसों से दूसरे जिलों के 473 बच्चे आये हैं। अपने घर पहुंचते छात्रों और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली। छात्रों ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया।
मेडिकल जांच के बाद रवाना हुए छात्र
वाराणसी के डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि कोटा से आने वाले सभी बच्चो को काशी इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वाराणसी लाया गया। सभी की स्क्रीनिंग की गई तथा रैपिड किट से जांच की गई। इसके बाद होम कोरन्टीन के लिए मुहर भी लगायी गयी। इनमें 11 बसों से वाराणसी के 276 बच्चे तथा 19 बसों से अन्य जनपदों के 473 बच्चे आये हैं। अन्य जनपदों में गाजीपुर 9, जौनपुर 4, चन्दौली 4, मिर्जापुर/भदोही 1 तथा एक बस आज़मगढ़ वाया जौनपुर जाकर 437 बच्चों को पहुंचाया।
सरकार को किया शुक्रिया
कोटा से आये छात्र सरकार की तैयारियों से खुश दिखे। छात्रों ने सरकार को धन्यवाद दिया। छात्रों के अनुसार राज्य सरकार की ओर से जो व्यवस्था की गई थी, को काबिले तारीफ है। पूरे रास्ते उनके लिए अच्छी व्यवस्था की गई थी। रास्ते में खाने से लेकर अन्य किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।
यह भी पढ़ें : क्या कोरोना वायरस धूप में मर जाता है?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]