लॉकडाउन : खेतों में फूल खिले लेकिन मुरझाए किसानों के चेहरे
वाराणसी। कोरोना जैसी भयंकर महामारी ने दुनिया की एक बड़ी आबादी को अपनी चपेट में ले रखा है। दूसरी तरफ इसे रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से जिंदगी थम गई है। वाराणसी में अधिकांश उद्योग धंधे चौपट होने के कगार पर पहुंच गए हैं। बनारसी साड़ी, लकड़ी का खिलौना उद्योग जैसे छोटे कारोबारियों की कमर टूट गई है। लॉकडाउन में किसान भी बेहाल हैं। खासतौर से फूल की खेती करने वाले किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।
यह भी पढ़ें : क्या कोरोना वायरस धूप में मर जाता है?
सैकड़ों बीघे फूल खेतों में खड़े
बनारस के आधा दर्जन इलाकों में बड़े पैमाने पर फूलों की खेती होती है। इसमें सारनाथ, चौबेपुर, राजातालाब, गौराकला गांव और रोहनियां इलाका प्रमुख है। इन इलाकों में सैकड़ों बीघे में फूल की खेती होती है। इस बार भी किसानों ने गुलाब और गेंदा की फसल लगाई। मौसम ने साथ दिया लेकिन समय ने दगा दे दिया। खेतों में फसल खड़ी है, लेकिन लॉकडाउन के चलते बाजार में नहीं पहुंच पा रही है। फसल अब खेतों में ही पड़े-पड़े सूख रहा है। बाजार तक फूल जा पाने के कारण फूल की खेती वाले किसान अब अपने फूल की फसल को उजाड़ रहे हैं। पहले फूल की खेती वाले करने वाले किसान, फूल से लाखों रुपए का धन कमा लिया करते थे अब वही किसान ₹1 पाने को मोहताज नजर आ रहे हैं। वह आज इस कगार पर पहुंच गए हैं कि उनके सामने रोजी-रोटी का भारी संकट खड़ा हो गया है।
लाखों रुपये का हुआ नुकसान
राजातालाब के रहने वाले ओमबीर बताते हैं कि मार्च माह में पड़ने वाले नवरात्रों के लिए उन्होंने अपने फूल की फसल को रोका हुआ था। क्योंकि नवरात्र के दिनों में फूल की डिमांड बढ़ जाती है और उन्हें अनुमान था कि जो फूल नवरात्रों से पहले उनका ₹55 प्रति किलो जा रहा था। वह नवरात्रों के दौरान ₹80 किलो जाएगा। इस वजह से उन्होंने अपनी फसल को रोका हुआ था लेकिन नवरात्रों से पहले ही लॉकडाउन की घोषणा हो गई जिससे उनका करीब 10 टन माल जो कि तैयार था बिक नहीं पाया। जिसके कारण उन्हें करीब 6 से 7 लाख का नुकसान हुआ। किसान ने बताया कि फूल की खेती और ही करीब 10 से 15 मई तक चलने वाली थी लेकिन मंडी में फूल नहीं जा पाने के कारण अब उनकी फूल की फसल खेत पर ही सड़ रही है और वह 20 बीघा फूल की फसल में से करीब 10 बीघा फसल उजाड़ चुके हैं और बाकी वह उजाड़ रहे हैं।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)