लॉकडाउन में बनारस के सत्येंद्र राय ने कुछ किया ऐसा की हर ओर हो रही है चर्चा
लॉकडाउन में बनारस के रहने वाले सतेंद्र नारायण की चर्चा हो रही है
लॉकडाउन में बनारस के रहने वाले सतेंद्र नारायण की चर्चा हो रही है। सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करते हुए सत्येंद्र अब लोगों के लिए मिसाल बन चुके हैं। अपनी मां की मृत्यु के बाद उनकी तेरहवीं पर परिचितों को भोजन कराने के बजाय सत्येंद्र ने इस खाने को गरीबों में बांट दिया। उनकी इस पहल की लोग खूब सराहना कर रहे हैं।
2 हजार लोगों को कराया भोजन-
वाराणसी के ब्रिज एन्क्लेब कॉलोनी निवासी सत्येंद्र नारायण राय की मां अम्बिका देवी का निधन पिछले 4 अप्रैल को हो गया था। इस दौरान उन्होंने परिजनों के साथ राय मशविरा करके तय किया कि मां की तेरहवीं में सगे संबंधियों को बुलाने के बजाय गरीबों को भोजन कराया जाएगा। रोटी बैंक की मदद से सत्येंद्र ने 2 हजार लोगों के भोजन का प्रबंध किया और उसे गरीबों में बंटवाया।
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ख्याल-
सत्येंद्र राय का प्रमुख मकसद लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करना। वो नहीं चाहते थे कि भोज के नाम पर किसी तरह की भीड़ इकट्ठा हो। सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर उन्होंने ये कदम उठाया। उनके मुताबिक गरीबों की मदद करना ही मां को असली श्रद्धांजलि होगा। सत्येंद्र की इस पहल की लोग तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में कोरोना का दूसरा मामला, शहर में मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: कोरोना टेंशन के बीच वाराणसी से आई GOOD NEWS !
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)