जानें क्यों कटा हाथ लेकर स्कूटी पर जा बैठा ASI!

अपना फर्ज पूरा करने की खातिर जान की बाजी लगा दी

0

चंडीगढ़: इस ASI की जांबाजी के किस्से काफी दिनों तक पंजाब में सुनाये जाते रहेंगे। दरअसल पंजाब के पटियाला में निहंग सिखों के हमले में घायल हुए ASI हरजीत सिंह की प्लास्टिक सर्जरी कराई गई है। हरजीत का हाथ निहंग सिखों के हमले में कट गया था, जिसके बाद वह खुद एक स्कूटी और फिर ऐम्बुलेंस से चंडीगढ़ पहुंचे।

फर्ज को पूरा करने की खातिर जान की बाजी लगा दी

पंजाब के पटियाला में निहंग सिखों के हमले में घायल ASI हरजीत सिंह ने अपने फर्ज को पूरा करने की खातिर जान की बाजी लगा दी। कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी पर तैनात ASI हरजीत पर रविवार को निहंग सिखों के एक दल ने हमला किया और उनका हाथ काट दिया। अलसुबह पटियाला की सड़कों पर हुए इस वाकये से वहां तैनात पुलिसकर्मियों के हौसले पस्त होते, इससे पहले हरजीत खुद अपनी जिंदगी बचाने के लिए कटा हाथ लेकर अपने स्कूटर से ही बिना ऐम्बुलेंस का इंतजार किए अस्पताल निकल गए।

यह भी पढ़ें : ये हैं यूपी पुलिस के ‘स्मार्ट अफसर’, लॉकडाउन में अपने शहर को ऐसे किया लॉक !

सुबह पटियाला शहर में लॉकडाउन के लिए ड्यूटी पर तैनात थे

बताया जा रहा है कि ASI हरजीत सुबह पटियाला शहर में लॉकडाउन के लिए ड्यूटी पर तैनात थे। शहर शांत था, लेकिन इसी बीच एक वाहन में सवार कुछ लोग बैरिकेडिंग के पास पहुंच गए। हरजीत की टीम के पास मांगे जाने के बाद शुरू हुए विवाद में ही निहंग सिखों ने ड्यूटी पर तैनात जवानों पर हमला किया। इस दौरान कुछ लोगों ने तलवार से हरजीत सिंह का एक हाथ काट दिया।

चंडीगढ़ के अस्पताल में सर्जरी

घटना में लहूलुहान हुए ASI हरजीत सिंह कुछ लोगों की मदद और स्कूटर से ही अस्पताल के लिए निकल पड़े। हालांकि बाद में हरजीत को एक ऐम्बुलेंस से चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया। अस्पताल पहुंचे हरजीत ने जब चिकित्सकों को अपने कटे हाथ और कुछ घंटे पहले की स्थितियां बताई तो सबके होश उड़ गए। आनन-फानन में चिकित्सकों ने तत्काल हरजीत की सर्जरी का काम शुरू कराया और फिर परिजनों को भी उनकी सेहत की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें : जब सिपाही ने सरेराह डीएम को हड़काया, मिली शाबाशी

घायल निहंग हॉस्पिटल में भर्ती

इस घटना पर पंजाब के स्पेशल चीफ सेक्रटरी केबीएस सिद्धू ने बताया कि बलबेरा के गुरुद्वारे से निहंगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक पुलिस फायरिंग में घायल हो गया था और उसे अस्पताल ले जाया गया है। यह पूरा ऑपरेशन आईजी पटियाला जोन जतिंदर सिंह औलख की देखरेख में चल रहा है। एसएसपी पटियाला, मनदीप सिंह ने बताया, ‘इस मामले में नौ लोगों को अरेस्‍ट किया गया है। उनके पास से पेट्रोल बम समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं।’ वहीं दूसरी ओर घायल ASI हरजीत सिंह की प्लास्टिक सर्जरी शुरू कर दी गई है और आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत केस दर्ज किया गया है।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More