देश भर में लॉकडाउन है और लोग घरों में कैद हैं। कोई न कही आ-जा सकता है और न ही कोई घूम-फिर सकता है। टीवी पर भी नया सीरियल नहीं आ रहा है और पुराने चल रहे सीरियल के भी पुराने एपिसोड्स ही दिखा रहे है। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का नया गाना ‘कंगना विलायती’ (Kangna Vilayati) रिलीज हो गया है।
https://www.instagram.com/p/B-1smpBhR16/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
लॉकडाउन के बीच रिलीज हुए इस गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। इस वीडियो सॉन्ग में उर्वशी रौतेला का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है।
Kangna Vilayati का वायरल हुआ वीडियो-
https://www.instagram.com/p/B-1qcKTh6Za/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
उनका यह गाना शुक्रवार शाम को रिलीज हुआ था। शनिवार को उर्वशी रौतेला ने ‘कंगना विलायती’ (Kangna Vilayati) गाने को लेकर इंस्टाग्राम पर जानकारी दी। फैन्स कमेंट के जरिए उर्वशी रौतेला के इस सॉन्ग और डांस की तारीफ कर रहे हैं।
‘कंगना विलायती’ को ज्योतिका टंगरी ने गाया है और संगीत रामजी गुलाटी ने दिया है। कुमार अरेंजर ने इसके बोल लिखे हैं। उर्वशी रौतेला फिल्मों के साथ अपने म्यूजिक वीडियो से भी इंटरनेट पर छाई रहती हैं।
https://www.instagram.com/p/B-1kfGYhmfo/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
इस तरह मिली लोकप्रियता-
उर्वशी रौतेला 2014 में हनी सिंह के सॉन्ग ‘लव डोज’ में नजर आई थीं, जिसने उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई। कुछ समय पहले उर्वशी रौतेला का गाना ‘एक डायमंड दा हार लेदे यार’ रिलीज हुआ था जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था।
उर्वशी रौतेला उन बॉलीवुड एक्ट्रेस में से हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर उनके 25 मीलियन फॉलोवर्स हो गए हैं। एक्ट्रेस ‘सिंह साहेब द ग्रेट’, ‘हेट स्टोरी 4’, ‘पागलपंती’ जैसे फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
https://www.instagram.com/p/B-1OW2ohw0Q/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने शेयर की बिकनी में तस्वीर
यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला की बेडरूम की तस्वीर ने फैलाई सनसनी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]