चीन में खरीददारी तेज करने के लिए तरह-तरह के कूपन जारी

China में खाद्य कृषि उत्पादों के दामों में लगातार गिरावट

0

China चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता काओ फंग ने कहा कि अभी तक सात प्रांतों के 20 से अधिक शहरों ने उपभोग की निहित शक्ति को उत्तेजित करने के लिये तरह-तरह के उपभोग कूपन जारी किये।

उन्नति का विकास रुझान नहीं बदलेगा

साथ ही उन्होंने इस पर बल दिया कि महामारी से China में उपभोग की दीर्घकालीन स्थिरता व निरंतर उन्नति का विकास रुझान नहीं बदलेगा। काओ फंग ने कहा कि 30 मार्च से 5 अप्रैल तक यानी पिछले हफ्ते में सारे China में खाद्य कृषि उत्पादों के दाम पहले से 1 प्रतिशत कम हुए हैं, जो निरंतर रूप से छह हफ्तों तक गिरावट रही। उनमें पूरे देश के अनाज का दाम मुख्य तौर पर स्थिर है। खाद्य तेल के दामों में थोड़ा उतार-चढ़ाव हुआ है, लेकिन मांस के दाम में गिरावट रही।

यह भी पढ़ें : PM मोदी ने के BJP जिलाध्यक्ष से की बात, मास्क के बदले गमछे का इस्तेमाल करें

सब्जियों के दाम में मौसमी गिरावट

आंकड़ों के अनुसार China में सब्जियों के दाम में मौसमी गिरावट के साथ 30 किस्मों वाली सब्जियों के औसत थोक मूल्य में 0.6 प्रतिशत की गिरावट आयी। सेब, तरबूज, केला, नाशपाती, अंगूर व साइट्रस समेत छह फलों का औसत थोक मूल्य 0.1 प्रतिशत कम हुआ।

यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में बीवी-बच्चों के साथ निकला था ससुराल घूमने, पुलिस बन गई ‘खलनायक’

काओ फंग ने यह भी कहा है कि अभी समाप्त छिंगमिंग दिवस की छुट्टियों में China में जीवन से जुड़ी आवश्यकताओं का बाजार धीरे धीरे समृद्ध हो रहा है। आंकड़ों के अनुसार नागरिकों के बाहर जाकर खरीददारी करने की स्थिति स्पष्ठ रूप से बढ़ गयी है। China बाजार में बिक्री दिवस से पहले की अपेक्षा स्पष्ट रूप से बढ़ गयी।

सस्ती ऊर्जा के माध्यम से हो सकता है आर्थिक सुधार

इसी तरह सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सस्ती ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित करके वैश्विक आर्थिक सुधार हो सकता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जी20 एनर्जी मिनिस्टर्स की शुक्रवार को हुई एक बैठक में सऊदी के ऊर्जा मंत्री अब्दुलअजीज बिन सलमान अल सऊद के बयान के हवाले से कहा, “संकट के इस समय में हेल्थ सर्विस सहित हमारी आवश्यक सेवाओं को शक्ति प्रदान करने और राष्ट्रीय व वैश्विक पैमानों पर तेजी से सुधार को लेकर उठाए जा रहे कदमों को सुनिश्चित करने के लिए विश्वसनीय, सस्ती और सुलभ ऊर्जा महत्वपूर्ण है।”

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More