दारोगा के जज्बे को सलाम, इलाके को खुद कर रहे सैनिटाइज
वाराणसी के कोतवाली थाने में तैनात एक ऐसे ही कर्मवीर एसआई हैं सच्चिदानंद सिंह।
कोरोना वायरस के मामले लगातार देश में बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, इसके प्रकोप को रोकने के लिए पुलिसकर्मी भी पूरी शक्ति के साथ ड्यूटी पर मुस्तैद हैं। कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए कई पुलिसकर्मी ड्यूटी के साथ समाजसेवा कर दोहरी भूमिका निभा रहे हैं। वाराणसी के कोतवाली थाने में तैनात एक ऐसे ही कर्मवीर एसआई हैं सच्चिदानंद सिंह (SI Sachidanand)।
यह भी पढ़ें: ड्यूटी के साथ सैलरी भी डोनेट के रहे हैं पुलिसवाले, सैल्यूट तो बनता है !
अपने हाथों से किया हाईपो क्लोराइड का छिड़काव-
कोतवाली थाने के अंतर्गत सप्तसागर दवा मंडी पूर्वांचल की सबसे बड़ी दवा मंडी है, इस विकट स्थिति में दवा मंडी में रोजाना भारी तादाद में दवा व्यापारी दवा खरीदने पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां पर संक्रमण रोकने के लिए सप्तसागर चौकी प्रभारी सच्चिदानंद रोजाना स्वयं अपने हाथों से हाईपो क्लोराइड का छिड़काव कर पूरे क्षेत्र को सेनिटाइज कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में बीवी-बच्चों के साथ निकला था ससुराल घूमने, पुलिस बन गई ‘खलनायक’
SI Sachidanand : संक्रमण का भय फिर भी ड्यूटी पर मुस्तैद-
सप्तसागर चौकी इंचार्ज सचिदानन्द का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा पूरे भारत को 21 दिन के लॉकडाउन के बाद उनकी टीम पूरी निष्ठा के साथ ड्यूटी निभा रही है। यही हमारा दायित्व है, ड्यूटी के दौरान सुबह से शाम तक कई तरह के लोग मिलते हैं। जिनसे संक्रमण का भय रहता है। लेकिन अपना व लोगों का ध्यान रखते हुए काम कर रहे है। लोगों से बार-बार पुलिस की टीम द्वारा अपील की जाती है कि अपने घरों में रहे। बच्चों तथा बुजुर्गों का विशेष तौर पर ख्याल रखे।
यह भी पढ़ें: कोरोना से लड़ने के लिए चीनी मिलें बनाएंगी हैंड सैनिटाइजर
यह भी पढ़ें: जवानों के लिए तैयार हुई सैनिटाइजर बस, कोरोना संक्रमण से रखेगी दूर
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]