UP: राज्यपाल ने फिर लौटाई MLC के नामों की फाइल
लखनऊ। विधान परिषद के नामित सदस्यों की सूची को लेकर राजभवन और अखिलेश सरकार एक बार फिर आमने-सामने है। यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने राज्य सरकार को विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) नामित करने वाली पत्रावली एक बार फिर खारिज कर दिया है।
राज्यपाल ने कहा है कि सीएम के आश्वासन के अनुसार नए नामों की संस्तुति के साथ पत्रावली शीघ्र भेजी जाए। राज्यपाल ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि उनके और सीएम के बीच कई बैठकों में चर्चा हुई थी।
उन्होंने कहा कि सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया था कि वह नए नामों का प्रस्ताव भेजेंगे। हालांकि, अभी तक नए नाम की सूची राजभवन को प्राप्त नहीं हुई है।
राज्यपाल ने जिन पांच लोगों के नाम वापस भेजे हैं उनमें डॉ. कमलेश कुमार पाठक, संजय सेठ, रणविजय सिंह, अब्दुल सरफराज खान और डॉ. राजपाल कश्यप हैं।
खबर है कि राज्यपाल की आपत्ति खास तौर पर दो नामों पर है। इनमें एक नाम बिल्डर संजय सेठ और दूसरा कमलेश पाठक का है।