शुरुआत में रोहित ने इंजमाम की याद दिला दी थी : युवराज
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कहा है कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की याद दिला दी थी।
यह भी पढ़ें : एक्शन में नोएडा के DM सुहास, बर्खास्त करने की दी चेतावनी
युवराज ने एक यूट्यूब चैट शो में कहा, “मुझे लगता है कि जब वे (रोहित) भारतीय टीम में आए थे तो ऐसा लगता था कि उनके पास शॉट खेलने के लिए बहुत समय है। उन्होंने मुझे इंजमाम उल हक की याद दिला दी थी क्योंकि जब वह बल्लेबाजी करते थे तो इंजी के पास शॉट खेलने के लिए काफी समय होता था।”
रोहित ने 19 साल पहले 2007 में आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के लिए पदार्पण किया था। लेकिन उनके बल्ले से पहला रन 2007 टी-20 विश्व कप में निकला था, जिसे भारत ने जीता था।
यह भी पढ़ें: कोरोना से लड़ने के लिए पीएम मोदी मांगेंगे खिलाड़ियों से मदद
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)