वाराणसी में कोरोना से पहली मौत, मचा हड़कंप
यूपी के पूर्वांचल में बस्ती जिले में कोरोना पीड़ित एक युवक की मौत की बाद वाराणसी में एक बुजुर्ग की भी मौत हो गयी। इसके साथ ही उमरा से लौटी एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। वाराणसी में अब कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या छह हो गई है। कोरोना पीड़ित मरीज की मौत के बाद जिले में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें : पीएम की एक अपील और चमक गई कुम्हारों की किस्मत, दीये खरीदने की लगी होड़
वाराणसी जिले के बजरडीहा इलाके की रहने वाली उमरा पर गई 42 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है, जबकि उसके पति की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। महिला 15 मार्च को विमान से दिल्ली आई थी, जिसके बाद 16 मार्च को वह दिल्ली से वाराणसी पहुंची थी। यह महिला तीन दिन पहले तबीयत बिगड़ने के बाद दीनदयाल अस्पताल में दिखाने गई, जहां डॉक्टरों ने संदिग्ध लक्षण दिखने के बाद आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कर सैंपल जांच को भेजा। शनिवार आधी रात के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब पूरे बजरडीहा इलाके को सील कर दिया गया है। रविवार सुबह पहुंची स्वास्थ्य टीम परिवारवालों के सैंपल ले रही है।
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस : पीएम मोदी की अपील- लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करें
उधर वाराणसी में कोरोना से पहली मौत हो गई। रोहनियां के गंगापुर के रहने वाले 55 साल के व्यक्ति की परसों बीएचयू में मौत हुई थी, रविवार को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। पूरे गंगापुर इलाके को सील कर दिया गया है। पेशे से दुकानदार यह व्यक्ति 15 मार्च को कोलकाता से लौटा था। 22 मार्च को इन्हें जुकाम हुआ, जिसके बाद 2 जगहों पर इनका प्राइवेट इलाज कराया गया। प्राइवेट डॉक्टरों ने बीएचयू में दिखाने को कहा, जहां जाने पर सीधे आईसीयू में भेजा गया। बीएचयू में तीन अप्रैल को इनकी मौत हो गई। इनके परिवार में दस लोग हैं। गंगापुर में यह जिस वॉर्ड में रहते हैं, उसको सील करने के बाद इनके शव का दाह संस्कार दो लोग करेंगे।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)
Comments are closed.