लॉकडाउन उल्लंघन की सजा, माथे पर लिख दी ये बात!
वीडियो में जो नजर आ रहा है वह अमानवीयता की इंतहां को दर्शाता जरूर है
कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में महानगरों में काम की तलाश में गए परिवार अफरा-तफरी में अपने गांव लौट रहे हैं और पुलिस उन्हें अनोखी सजा दे रही है। lockdown violation punishment
कहीं डंडे चल रहे हैं, तो कहीं माथे तक पर सजा लिखी जा रही है। मामला बुंदेलखंड के छतरपुर का है, यहां एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश से होता हुआ मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पहुंचा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी ने उस युवक के माथे पर कलम से लिख दिया, ‘मैने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है, मुझसे दूर रहना।’
lockdown violation punishment : अमानवीयता की इंतहां-
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की www.journalistcafe.com पुष्टि नहीं करता, मगर इस वीडियो में जो नजर आ रहा है वह अमानवीयता की इंतहां को दर्शाता जरूर है।
उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में काम करने गए प्रवासी मजदूरों में अफरा-तफरी का माहौल है और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट मुंह बाये खड़ा है। ऐसे में ये लोग जल्द से जल्द अपने घर लौट जाना चाहते हैं। इसी क्रम में कई बार प्रशासन उनकी भरसक मदद करने की कोशिश करता है तो कई बार सख्ती भी बरतनी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें: ISIS : कोरोना वायरस लॉकडाउन का फायदा उठाने की फिराक में आतंकी
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के संकट के बीच मुर्गों को दाने की किल्लत