गुजरात में कोरोना के 10 नए मामले, कुल 53 संक्रमित
गांधीनगर: गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस के 6 नए मामलों की पुष्टि हुई है, और इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य अधिकारी ने दी।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव जयंती रवि ने कहा, “शनिवार को 6 नए मामलों की पुष्टि हुई है। प्रभावितों में गांधीनगर, मेहसाणा और अहमदाबाद के व्यक्ति शामिल हैं, जो स्थानीय संचरण के माध्यम से संक्रमित हो गए।”
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन को लेकर इस वकील की भावुक अपील, आप भी सुनिए
इसे मिलाकर राज्य में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है। वहीं इस महामारी से राज्य में अबतक तीन की मौत हुई है।
सबसे ज्यादा मामलों की संख्या अहमदाबाद में 18, उसके बाद वडोदरा में 9, राजकोट में 8, गांधीनगर में 8, सूरत में 7 और भावनगर, महेसाणा और कच्छ में एक-एक है।
यह भी पढ़ें : कोरोना के बीच आया ‘बर्ड फ्लू’, मुर्गियों का कत्ल शुरू
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)