वुहान शहर में नहीं मिला नया कोरोना पेशेंट
कोरोना वायरस संक्रमण की धुरी माना जाने वाले चीन के वुहान शहर से एक अच्छी खबर आयी है। शहर में शुक्रवार को कोविड-19 से संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने चीन के हेल्थ कमीशन के हवाले से कहा कि पूरे हुबई प्रांत में भी शुक्रवार को कोविड-19 से संक्रमित किसी भी नए मामले की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, कोरोनावायरस संक्रमण के चलते हुबई प्रांत के वुहान शहर में तीन नई मौतें देखने को मिली हैं।
यह भी पढ़ें : कोरोना से अछूता रहेगा टी-20 वर्ल्ड कप, समय पर होगा
क्या चीन छिपा रहा है मौतें?
चीन के वुहान से भले ही नये केसेज का आना रुक गया हो लेकिन जानकारों चीन के वायरस संक्रमण सम्बंधी आंकड़ो पर सवालिया निशान लगाया है। उनका कहना है चीन अपने यहां हुई मौतों का छिपा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स मे चीन में लगभग दो करोण दस लाख सिम कार्ड पिछले दो महीने में बंद हो जाना जानकारों के संदेह का कारण बन रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वहां चल रही तीन मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर ने अपने सिम कार्ड के बंद होने के आंकड़े दिये हैं। सिमकार्ड के बंद होने का कारण उपभोक्ताओं की कोरोना वायरस से हुई मौत है। वैसे अभी तक इस मामले में किसी भी देश के सरकारी एजेंसी ने कुछ भी नहीं कहा है।
यह भी पढ़ें : आर्थिक और मानवीय संकट की आहट न बने लॉकडाउन
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)