कोरोना से अछूता रहेगा टी-20 वर्ल्ड कप, समय पर होगा
पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना वायरस का कोई असर आस्ट्रेलिया में होने वाले फटाफट क्रिकेट यानि की टी-20 वर्ल्ड कप पर नहीं पड़ेग। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल अपने पूर्व निर्धारित समय पर ही वर्ल्ड कप कराने को लेकर आश्वस्त है। (आईसीसी) ने शुक्रवार को टेलीकॉन्फ्रेंस के लिए जरिए बैठक की और टी-20 वर्ल्ड कप को समय पर ही कराये को लेकर सहमति जतायी।
यह भी पढ़ें : आर्थिक और मानवीय संकट की आहट न बने लॉकडाउन
18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होगा वर्ल्ड कप
टी-10 विश्व कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच खेला जाना है। आईसीसी की बैठक के बाबत सूत्र ने बताया कि टी-20 विश्व कप समय पर ही होगा, रणनीति में किसी तरह का बदलाव नहीं करेंगे। सूत्र ने कहा, “हमारी रणनीति है कि टूर्नामेंट समय पर ही हो और हम सभी तरह की संभावना को देख रहे हैं।”
यह भी पढ़ें : चैती छठ पर लगा कोरोना ग्रहण, पूजा रद्द
ओलंपिक एक साल के लिए स्थगित
यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशी की खबर साबित हो सकती है, जो टोक्यो ओलम्पिक-2020 के रद्द होने के बाद चिंतित थे। कोरोनावायरस के कारण अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति और जापान की सरकार ने खेलों को महाकुंभ को एक साल के लिए स्थगित करने का फैसला लिया था।
यह भी पढ़ें : नीट परीक्षा मई तक के लिए स्थगित
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
यह भी पढ़ें : राशिफल 28 मार्च 2020: जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन?
यह भी पढ़ें : पूर्व केंद्रीय मंत्री व सपा नेता बेनी प्रसाद वर्मा का निधन
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)