दुनियाभर में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यूरोप और अमेरिका में हर रोज इस वायरस से जुड़े नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। यूरोप, अमेरिका और एशिया इस वायरस से जूझ रहा है।
यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण से मौतों की संख्या एशिया में मरने वाले लोगों की संख्या से अधिक हो गई है। एएफपी आंकडे के अनुसार यूरोप में कोरोना वायरस से 3,421 लोगों की मौत हुई है जबकि एशिया में 3,384 मौत हुई है।
इस महामारी का शुरूआती केंद्र बिंदु चीन था। दुनियाभर में इससे 194,000 से अधिक लोग संक्रमित हुए और 7,873 लोगों की मौत हुई। यूरोप में इटली में सबसे अधिक 2,503 लोगों की मौत हुई है।
भारत में मरीजों की संख्या हुई 169-
देश के विभिन्न हिस्सों से कोरोना वायरस के 18 नए मामले सामने आने के बाद भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या गुरुवार को 169 हो गई
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इन लोगों में 25 विदेश नागारिक भी शामिल हैं, जिनमें से 17 इटली, तीन फिलीपीन, दो ब्रिटेन और कनाडा, इंडोनेशिया तथा सिंगापुर के एक-एक नागरिक हैं।
इन आंकड़ों में दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में वायरस से मारे गए तीन लोग भी शामिल है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, ‘भारत में कोविड-19 से अभी 151 लोग संक्रमित हैं।’
यह भी पढ़ें: वाराणसी : COVID-19 से बचने का फिल्मी इलाज, ‘ओ कोरोना कल आना’
यह भी पढ़ें: Corona : केरल पुलिस ने दिखाया Hand Wash Dance, देखें Video