सपा सांसद को बड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज
इसी मामले में आजम खान, उनकी पत्नी तजीन फातमा और अब्दुल्ला आजम सीतापुर जेल में बंद हैं
सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद आजम खान को बड़ा झटका लगा है। दो पैनकार्ड और दो पासपोर्ट मामले में रामपुर कोर्ट ने आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की जमानत याचिका खारिज कर दी है।
बता दें इसी मामले में आजम खान, उनकी पत्नी तजीन फातमा और अब्दुल्ला आजम सीतापुर जेल में बंद हैं। आजम खान के वकील खलीउल्लाह ने बताया कि आज 4 मामलों में जमानत पर सुनवाई हुई।
इसमें तीन मामले पासपोर्ट और पैनकार्ड से संबंधित थे। ये तीनों ही मामलों में कोर्ट ने जमानत की मांग खारिज कर दी है।
इसमें आजम खान और अब्दुल्ला खान की तरफ से जमानत याचिका लगाई गई थी। वहीं यतीमखाने से संबंधित एक मामले में आजम खान को जमानत मिल गई है।
दो मामलों में मिली थी जमानत-
हालांकि मंगलवार को आजम खान के वकील खलील उल्लाह ने बताया कि आज दो मामलों में बेल हुई है। एक थाना कोतवाली से जुड़ा मामला है, उसमें जमानत मंजूर हो गई है।
वहीं दूसरा केस थाना अजीमनगर से जुड़ा केस है। दोनों ही केसों में डकैती और जबरन घर से निकालने के आरोप हैं। इनमें दोनों ही मामले में जमानत मंजूर हो गई है।
यह भी पढ़ें: आजम खान पर अभी और कसेगा कानून का शिकंजा?
यह भी पढ़ें: पेशी पर जाते वक्त बोले आजम खान- मेरे साथ आतंकी जैसा सलूक हो रहा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)