चीन ने केन्या के सूखा पीड़ितों की सहायता की, भेजा खाद्यान्न
चीन (China) ने भूख एवं कुपोषण से जूझ रहे केन्या को राहत सामग्री के तौर पर चावल के 1,00,000 बैगों की पहली खेप सौंप दी है। मीडिया के मुताबिक, केन्या में चीन के राजदूत लिउ शियानफा ने बुधवार को नैरोबी में कहा कि यह केन्या को बीजिंग की ओर दी जाने वाली राहत सामग्री की 450,000 बैगों की कुल खेप का हिस्सा है।
लिउ ने कहा, “चीन, केन्या में खाने की कमी को लेकर चिंताग्रस्त है। चीन इस घड़ी में केन्या के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और आगे भी जरूरत पड़ने पर मदद करेंगे।”
चीन 2.25 करोड़ डॉलर मूल्य के 21,366 मीट्रिक टन खाद्यान्न केन्या को भेजेगा।
Also read : फिल्म ‘पापा, वी लव यू टू’ में दिखेंगे ये अभिनेता…
केन्या को राहत सामग्री की बाकी बची खेप जून के अंत, जुलाई के मध्य और अगस्त में सौंपी जाएगी।
केन्या में विशेष कार्यक्रम विभाग के मुख्य सचिव जोसेफेटा ओइला मुकोबे ने चीन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि चीन के लोगों ने ऐसे समय में मदद की है, जब केन्या में सूखे देश की बड़ी आबादी जूझ रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)