भदोही : मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में पथराव, घायल युवक ने तोड़ा दम
पत्थरबाजी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है
भदोही में होली के दिन दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद हुई मारपीट और पथराव के दौरान घायल हुए एक युवक की आज इलाज के दौरान मौत हो गई है। होली के दिन दो पक्षों में विवाद हो गया था और विवाद इतना बढ़ गया की दोनों तरफ से बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुई और दोनों पक्षों में घंटे भर तक जमकर पत्थरबाजी की गई थी। पत्थरबाजी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।
घटना गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र की है। होली के दिन मीट खरीदने को लेकर दो पक्षों में मामूली कहासुनी हुई थी जिसके बाद दोनों पक्षों से बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के पास करीब एक घंटे तक दोनों पक्षों में मारपीट और जमकर पथराव हुआ था।
युवक की मौत के बाद मुकदमे में बढ़ाई जाएंगी धाराएं-
इस विवाद में कई लोग घायल हुए थे। घायलों में सोनू गौतम नाम के युवक को गंभीर चोट लगी थी जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। युवक की हालात गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया था उसके बाद सोनू की मौत हो गई है।
घटना के बाद पुलिस ने मृतक की तरफ से कई लोगो पर मुकदमा दर्ज भी किया था मामले में मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद 13 मार्च को पुलिस दो आरोपियों को पकड़ कर भी लेकर आई थी लेकिन पुलिस ने दोनों आरोपियों को छोड़ दिया था।
वहीं इस मामले में पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है की मामले में युवक की मौत के बाद मुकदमे में अन्य धाराएं बढ़ाई जा रही है जो आरोपी फरार है उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
यह भी पढ़ें: CM योगी समेत BJP नेताओं के पोस्टर लगाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज
यह भी पढ़ें: 11 रुपये में ‘कोरोना’ से बचाने का दावा, ढोंगी बाबा गिरफ्तार