HDFC बैंक के खाताधारकों के लिए खुश खबरी
कई बार हमारे सामने ऐसे हालात भी आ जाते हैं जब हमें मोबाइल से कॉल करने की जरूरत होती है लेकिन बैलेंस नहीं होता और आसपास कोई रिचार्ज करने की दुकान भी नहीं होती है, लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि एक मिस्ड कॉल से आपके मोबाइल में 500 रुपए तक का बैलेंस आ सकता है। इसके लिए किसी तरह का ऐप भी डाउन लोड करने के जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन इस सेवा के लिए एक शर्त यह है कि यूजर को एच.डी.एफ.सी. बैंक का उपभोक्ता हो। अगर आप इस बैंक के खाताधारक हैं तो आप 7308080808 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर मोबाइल को रिचार्ज कर सकते हैं।
क्या करना है सबसे पहले
- सबसे पहले यूजर को अपना नंबर ऐक्टिवेट करने के लिए एक मैसेज भेजना होगा और यह भी बताना होगा कि कितने रुपए का रिचार्ज कराना है। इसके लिए 7308080808 नंबर पर ACT <Operator Name> <Last 5 digits of Account Number> मैसेज भेजें।
- मैसेज भेजते ही सेवा एक्टिवेट कर दी जाएगी। इतना ही नहीं अपने नंबर के अलावा यहां पर 5 और नंबर भी जोड़े जा सकते हैं। इन नंबरों को एक्टिवेट करने के लिए Mobile Number> <Operator Name> <Last 5 digits of Account Number> मैसेज 7308080808 नंबर पर भेजें।
- इसके बाद जब भी आप अपने नंबर को रिचार्ज करना चाहें बस 7308080808 एक मिस्ड कॉल कर दें। 10 से 500 रुपए तक का रिचार्ज किया जा सकता है, हालांकि डिफाल्ट 50 रुपए तक रिचार्ज होता है।
- खास बात यह है कि इसके लिए यूजर को अपना डाटा खर्च करने की जरूरत नहीं मतलब किसी को भी इंटरनेट, एप और वॉलेट की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- जैसे ही यूजर मिस्ड कॉल करेगा उसका मोबाइल रिचार्ज कर दिया जाएगा और उसके एच.डी.एफ.सी. अकाउंट से पैसा काट लिया जाएगा।