जन्म लेते ही इस नवजात को कोरोना ने जकड़ा, इलाज जारी
कोरोना वायरस से दुनियाभर में 5,000 से अधिक लोगों की मौत के साथ 1,40,000 से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं
कोरोना वायरस से दुनियाभर में 5,000 से अधिक लोगों की मौत के साथ 1,40,000 से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं। अब इस महामारी ने एक नवजात को भी अपना शिकार बनाया है। यह बच्चा दुनिया का सबसे कम उम्र का कोरोना संक्रमित है।
उत्तर-पश्चिम लंदन में एक नवजात का जन्म हुआ। बच्चे में जन्म के साथ ही वायरस मिला है। अभी मां और बच्चे दोनों का इलाज अलग-अलग अस्पताल में चल रहा है।
बच्चे की मां को निमोनिया की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जब डॉक्टरों को पता चला कि मां कोरोना से संक्रमित है तो आनन-फानन में बच्चे की भी जांच कराई गई।
कैसे नवजात हुआ वायरस से संक्रमित-
जांच पॉजिटिव आई और नवजात में भी वायरस की पुष्टि हुई। बच्चे का इलाज अभी नॉर्थ मिडिलसेक्स अस्पताल में चल रहा है। यहीं उसका जन्म हुआ था जबकि उसकी मां का इलाज विशेष संक्रामक रोग अस्पताल में चल रहा है।
जिस अस्पताल में बच्चे का जन्म हुआ और प्रसव के दौरान जो स्टाफ था उसे अस्पताल प्रशासन ने खुद को आइसोलेट करने का निर्देश दिया है। डॉक्टर अब कारण पता करने में लगे हैं कि नवजात वायरस से कैसे संक्रमित हुआ, गर्भ से ही या जन्म के दौरान।
यह भी पढ़ें: 11 रुपये में ‘कोरोना’ से बचाने का दावा, ढोंगी बाबा गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: कोरोना के डर से IT कर्मियों को मिली घर से काम करने की सुविधा