कोरोना वायरस : एक्शन में मोदी सरकार, पड़ोसी देशों से सटे बॉर्डर सील
16 मार्च से भारत-पाक सीमा से आवाजाही पर रोक रहेगी
भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए केंद्र सरकार सख्त कदम उठा रही है। भारत-नेपाल, भारत-बांग्लादेश, भारत-भूटान, भारत-म्यांमार सीमा को सील कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में शनिवार को एक नोटिस जारी किया है।
गृह मंत्रालय ने कहा है कि अगला आदेश जारी होने तक भारत के पड़ोसी देशों से लगने वाली सीमाओं से आना-जाना प्रतिबंधित है। हालांकि कुछ चेक पोस्ट से जरूरी आवागमन हो सकेगा। 16 मार्च से भारत-पाक सीमा से आवाजाही पर रोक रहेगी। केवल Diplomats, officials, UN personnel, valid visa के साथ आ सकते हैं।
देशभर में एहतियाती उपाय-
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देशभर में एहतियाती उपाय किए गए हैं। राजस्थान सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, जिम और सिनेमा हॉल 30 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है।
महाराष्ट्र में भी नवी मुंबई, नागपुर और पुणे सहित कई शहरों में सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पूल और सार्वजनिक उद्यानों को तीस मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी उन सभी स्कूलों और कॉलेजों को 22 मार्च तक बंद कर दिया है, जहां परीक्षाएं नहीं चल रही हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर : अमेरिका में होगी मुफ्त जांच, विधेयक पारित
यह भी पढ़ें: कोरोना से बनारसी साड़ी उद्योग ‘धड़ाम’, 500 करोड़ का कारोबार प्रभावित