कालीन उद्योग पर कोरोना का कहर: कारपेट एक्सपो रद्द, 400 करोड़ का नुकसान
फेयर रद्द होने से अनुमानित 400 करोड़ से अधिक का कालीन व्यवसाय प्रभावित होगा
जानलेवा कोरोना वायरस का बड़ा असर कालीन उद्योग पर पड़ा है। 28 मार्च से दिल्ली में होने वाला कारपेट एक्सपो को कोरोना के चलते रद्द कर दिया गया है। फेयर रद्द होने से अनुमानित 400 करोड़ से अधिक का कालीन व्यवसाय प्रभावित होगा। लेकिन फेयर रद्द करने के फैसले की निर्यताको ने सराहना की है।
फेयर में जहां 100 देशों के 200 बायर शामिल होने वाले थे वहीं 300 से अधिक भारतीय कालीन निर्यातकों को फेयर में अपना स्टाल लगाना था। फेयर रद्द करने की जानकारी कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा दिया गया है।अब 30 अप्रैल के बाद स्थितियों को देखते हुए नई तारीखों की घोषणा पर विचार किया जाएगा।
फेयर में शामिल होने के लिए कालीन निर्यातक भी अपनी तैयारियों में जुटे थे लेकिन कोरोना के कारण जब उनके बायर यात्रा रद्द करने लगे तो निर्यताकों की ओर से भी फेयर रद्द करने की मांग की गई थी। फेयर रद्द होने के कारण माना जा रहा है कि कालीन उद्योग पर 400 करोड़ से अधिक का व्यवसाय प्रभावित होगा।
यह भी पढ़ें: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में पथराव, तोड़फोड़, बाल बाल बची अक्षरा
यह भी पढ़ें: नागरिकता: बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने भारत का दौरा रद्द किया
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)