लखनऊ पहुंचा कोरोना, मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया जिससे हड़कंप मच गया है
देश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 60 केस सामने आ चुके हैं। 10 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जिनमें 8 केरल, 1 राजस्थान, 1 दिल्ली के केस शामिल हैं। इसके अलावा करीब 948 यात्रियों को भारत सरकार ने दूसरे देशों से निकाला है। भारत ने अपने 900 नागरिकों के अलावा दूसरे देशों के 48 नागरिकों को भी निकाला है।
वहीं अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया जिससे हड़कंप मच गया है। कनाडा से लखनऊ आई महिला डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि केजीएमयू ने की है। बीते दिनों महिला डॉक्टर का जांच के लिए सैंपल लिया गया था। मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
Lucknow Corona वायरस से संबंधित जांचें जारी-
संक्रमित मरीज टोरंटो से मुंबई होते हुए आठ मार्च को अपनी ससुराल यहां गोमती नगर आयी थीं। बुधवार को कुछ लक्षण लगने पर उनको KGMU लाया गया। प्राथमिक जांच के दौरान लक्षण सामने नहीं आए थे। ऑब्जरवेशन प्रक्रिया के दौरान मरीज के सैंपल को केजीएमयू में भेजा गया था जहां पर उसकी रिपोर्ट सामने आने के बाद कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
हालांकि गोमती नगर में रहने वाले मरीज के पति में अभी तक कोई भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाएंगे और उनको भी आइसोलेशन वार्ड में ही निगरानी के लिए रखा गया है, जहां पर उनकी केजीएमयू में कोरोना वायरस से संबंधित तमाम तरह की जांच भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: 100 साल पहले फैली थी कोरोना से भी खतरनाक बीमारी, करोड़ों की हुई थी मौत
यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर : हजारों मुर्गियों को जिंदा जमीन में गाड़ा, वीडियो वायरल