कई जगह लोग खुद को कोरोनावायरस से बचाने के लिए मास्क और सेनेटाइजर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें शिवलिंग पर भी मास्क लगा हुआ नजर आ रहा है।
देशभर में लोग ऐहतियात बरत रहे हैं
कोरोनावायरस के चलते देशभर में लोगों को अधिक सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. इंफेक्शन से बचने के लिए लोगों को हर तरह से जागरूक करने की कोशिश की जा रही है। वहीं कई जगह लोग खुद को कोरोनावायरस से बचाने के लिए मास्क और सेनेटाइजर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें शिवलिंग पर भी मास्क लगा हुआ नजर आ रहा है।
दरअसल, वाराणसी में एक मंदिर में पुजारी ने शिवलिंग पर मास्क लगाया है। इस बारे में बात करते हुए पंडित जी ने कहा, ”कोरोनावायरस देशभर में फैल रहा है। इस वजह से हमने शिवलिंग पर मास्क लगाया है. हमने ये मास्क लोगों को जागरूक करने के लिए पहनाया है”। उन्होंने कहा, ”जिस तरह से हम देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को कपड़े पहनाते हैं, ठंड होने पर गर्म कपड़े और गर्मी होने पर पंखा या एसी का इस्तेमाल करते हैं, उसी तरह से हमने मास्क भी लगाया है”।
इसके साथ ही पंडित जी ने लोगों से प्रतिमाओं को छूने से मना किया है, ताकि कोरोनावायरस को फैलने से रोका जा सके।
कर्नाटक में एक 76 साल के शख्स की मौत
कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। दुनियाभर में अबतक 4000 के करीब मौत हो चुकी हैं। चीन के बाद लगभग हर द्वीप तक कोरोना पहुंच चुका है। भारत भी इसकी चपेट में है।
राज्यसभा में कोरोना वायरस पर बोल रहे विदेश मंत्री एस जयशंकर। जयशंकर ने बताया कि 3 जहाजों को चीन के वुहान भेजकर भारतीयों को निकाला गया। इसके अलावा जापान के शिप पर फंसे भारतीयों को भी निकाला गया।
कर्नाटक में एक 76 साल के शख्स की मौत। उस शख्स को संदिग्ध रूप से कोरोना वायरस था। सरकार ने यह जानकारी दी। फिलहाल संदिग्ध की फाइनल रिपोर्ट नहीं आई है। उसके आने पर पता चलेगा कि शख्स को कोरोना है या नहीं।
जम्मू कश्मीर में कोरोना का डर
जम्मू कश्मीर में कोरोना का डर। 5 जिलों में सभी प्राइमरी स्कूल, सिनेमा हॉल, आंगनवाड़ी 31 मार्च तक बंद। इन जिलों में जम्मू, सांभा, कठुआ, रियासी और उधमपुर शामिल हैं।
महाराष्ट्र में आईपीएल के मैच होने हैं, लेकिन इस बीच वहां कोरोना के 5 पॉजेटिव मामले आए हैं। आज महाराष्ट्र कैबिनेट की मीटिंग होगी। फैसला किया जाएगा कि क्या राज्य में होनेवाले मैचों को रद्द किया जाए।
केरल में एक 89 साल की महिला भी कोरोना पॉजेटिव है। उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। महिला एक अन्य मरीज की मां हैं जो हाल में इटली से लौटी।
भारत में कोरोना पॉजेटिव मामलों की संख्यया 62 पहुंच चुकी है। ऐसा 18 नए मामले सामने आने के बाद हुआ।
राजस्थान में मिला कोरोना पॉजेटिव केस। राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट के रोहित सिंह ने बताया कि शख्स दुबई से आया था। मिला कोरोना पॉजेटिव।