बेटा न होने से निराश महिला ने की आत्महत्या
राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी इलाके में बेटा न होने से निराश एक महिला ने कथित रूप से एक रिहाइशी इमारत की 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली
एक ओर जहां महिलाओं के अधिकारों के साथ विश्व शांति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पूरे विश्व में महिला दिवस मनाया जा रहा है वहीं भारत के राजस्थान में एक महिला ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसकी दो बेटियां थी और बेटा नहीं था।
राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी इलाके में बेटा न होने से निराश एक महिला ने कथित रूप से एक रिहाइशी इमारत की 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
डिप्रेशन में थी महिला-
पुलिस ने बताया कि मीना बाई (33) अपने पति और दो बेटियों के साथ भवन के दूसरे तल पर रहती थी और आत्महत्या से पहले उसने उन्हें अपने फ्लैट के भीतर बंद कर दिया था।
पुलिस ने कहा, ‘प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि वह बेटा न होने के कारण अवसाद में थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की जांच चल रही है।’
यह भी पढ़ें: श्रद्धालुओं से भरी बस और ट्रक में टक्कर, कई घायल
यह भी पढ़ें: पुल पर मिली AAP नेता की लाश, हत्या की आशंका, पुलिस ने कहा – हादसा