नोएडा : दिनदहाड़े ज्वेलर्स से लूटपाट और फायरिंग का हुआ खुलासा, 1 गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी के पास से लूट का करीब 40 प्रतिशत माल बरामद भी किया है

0

नोएडा की एक ज्वेलर्स शॉप में 13 फरवरी को दिनदहाड़े लूट और फायरिंग ​हुई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से ​गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से लूट का करीब 40 प्रतिशत माल बरामद भी किया है। पकड़े गए अभियुक्त के ऊपर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

बता दें कि 13 फरवरी को दोपहर में नोएडा के सेक्टर-12 स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर चार बदमाशों ने शोरूम में लूटपाट की थी। इस दौरान बदमाशों ने गोलीबारी भी की थी जिसमें दुकानदार घायल हो गया था। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बदमाशों के बारे में सुराग देने वाले को 50 हजार रुपये की इनामी राशि देने की घोषणा भी की थी।

पुलिस उपायुक्त (जोन-1) संकल्प शर्मा ने बताया कि सेक्टर-12 में कमल ज्वेलर्स नाम की दुकान में फायरिंग और लूटपाट की गई थी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त नासिर भजनपुरा दिल्ली में रहता है। वैसे मूलरूप से ये बदमाश बागपत का रहने वाला है।

पुलिस पूछताछ में नासिर ने खुलासा किया कि उसके गैंग पहचान छुपाने ​के लिए हेलमेट पहनकर लूट और हत्याएं करते हैं। ये भी खुलासा किया है कि पुलिस का सामना हो जाने पर उन पर भी फायर करने से नहीं चूकते हैं। वहीं, पुलिस इस वारदात में शामिल नासिर के साथी मुजम्मिल और छोटू की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें: निर्भया गैंग रेप : क्या गुनहगारों के पास बाकी है कोई विकल्प?

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा : सिर कुचलकर महिला की हत्या, तफ्तीश शुरू

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More