उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस का पहला मरीज, तानाशाह किम जोंग ने मरवाई गोली
दुनिया भर में इस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 3,000 के पार पहुंच गई है
कई देशों में कहर ढाहने के बाद अब कोरोना वायरस उत्तर कोरिया जा पहुंचा है। ऐसे में अपने देश को इसकी चपेट से दूर रखने के लिए तानाशाह किम जोंग उन ने विवादित आदेश जारी किया है। अपने देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए तानाशाह किम जोंग उन ने बेहद ही खतरनाक कदम उठाया है।
‘इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग उन ने यह आदेश जारी किया है कि अगर देश में कोरोना वायरस संक्रमित रोगी मिलें तो उसे इलाज के बदले गोली मार दी जाए। रिपोर्ट के मुताबिक चीन से लौटे उत्तर कोरिया के एक कारोबारी को गोली मरवा दी है। पीड़ित व्यक्ति से किसी अन्य को यह वायरस न फैले इस कारण किम जोंग उन ने यह आदेश जारी किया।
दुनिया भर में कोरोना का कहर-
कोरोना वायरस के कारण चीन में और 42 लोगों की मौत के साथ ही दुनिया भर में इस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 3,000 के पार पहुंच गई है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि सभी 42 लोगों की मौत हुबेई प्रांत में हुई है। आयोग ने यह भी कहा कि अब वायरस का प्रकोप कम हो रहा है और संक्रमण के नए मामले सामने आने की रफ्तार भी कम हुई है।
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का आतंक पूरे विश्व में फैला, लोग बाग डरे
यह भी पढ़ें: कोरोना का साइड इफेक्ट: फार्मा इंडस्ट्री के अलर्ट के बाद बढ़ सकती हैं दवाओं की कीमतें