दिल्ली : विदेशी की रिहाई के बदले 2 करोड़ वसूलने के मामले में 2 गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने बताया कि बुल्गारिया मूल के शख्स की रिहाई के लिए अपहरणकर्ताओं ने फोन पर दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी।
विदेशी का अपहरण कर वसूली करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। विदेशी शख्स बुल्गारिया का रहने वाला था जिसे सकुशल रिहा कर लिया गया है। पीड़ित सुरक्षित है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि बुल्गारिया मूल के पीड़ित की रिहाई के लिए अपहरणकर्ताओं ने फोन पर दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। यह जानकारी रविवार को द्वारका जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) एंटो अल्फांसो ने दी। पकड़े गए अपहरणकर्ताओं के कब्जे से हथियार भी मिले हैं।
डीसीपी ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने विदेशी शख्स का अपहरण किया था। फिलहाल पीड़ित सुरक्षित है। अपहरणकर्ताओं को दबोचने के लिए पुलिस और बदमाशों के बीच गोलीबारी भी हुई। हालांकि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
डीसीपी ने बताया, ‘पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से हथियारों के साथ-साथ नकदी और एक कार भी जब्त की है। आगे की जांच जारी है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’
यह भी पढ़ें: दोस्त से अवैध संबंध के शक में पत्नी की धारदार हथियार से की हत्या
यह भी पढ़ें: 10 रुपये न देने पर दोस्त को किया आग के हवाले, 6 दिन बाद मौत