कोलकाता में अमित शाह का भारी विरोध, लगे गो बैक के नारे, दिखाए गए काले झंडे

वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने ‘अमित शाह वापस जाओ’ लिखे तख्तियों और पोस्टरों को थाम रखा था

0

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुचें। यहां वाम दलों और कांग्रेस ने अमित शाह के इस दौरे का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया और काले झंडे भी दिखाए।

इस बीच ​अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के विशेष परिसर का भी उद्घाटन किया और वह शहीद मीनार मैदान में भाजपा की एक रैली को संबोधित किया।

लगे ‘वापस जाओ’ के नारे-

वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने ‘अमित शाह वापस जाओ’ लिखे तख्तियों और पोस्टरों को थाम रखा था। उन्होंने भाजपा नेता का विमान नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरते ही गेट नंबर एक के बाहर काले झंडे दिखाए।

मुकुल रॉय और बाबुल सुप्रियो सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा शाह का स्वागत किया गया था, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाली वामपंथी पार्टी के कार्यकतार्ओं ने हवाई अड्डे के करीब वीआईपी रोड और जेसोर रोड पर हंगामेदार विरोध प्रदर्शन किया।

NSG परिसर का किया उद्घाटन-

उन्होंने राजरहाट में 29वें स्पेशल कंपोजिट ग्रुप कॉम्पलेक्स ऑफ नेशनल सुरक्षा गार्ड के लिए बने बिल्डिंग परिसर का उद्घाटन किया। ये कंपोजिट ग्रुप देश के पूर्वी और उत्तर पूर्वी भाग में सुरक्षा प्रणाली को मज़बूत बनाएगा।

दरअसल इस खास ग्रुप को बनाने की आवश्यकता साल 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले के बाद महसूस की गई थी और साल 2009 में देश के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के लिए इसका गठन हुआ था। स्पेशल कंपोजिट ग्रुप में सेना और केंद्रीय सशस्त्र बलों के जवानों को खास तौर पर चुना जाता है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली : हिंसा के बाद पटरी पर लौटती जिंदगी

यह भी पढ़ें: शाह और नड्डा की कोलकाता में रैली, बंगाल जीत की बनाएंगे रणनीति

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More