भारत ने बांग्लादेश को 18 रन से दी मात, जीत की लय बरकरार
आईसीसी टी-20 विश्व कप में भारत का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश से हुआ।
आईसीसी टी-20 विश्व कप में भारत का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश से हुआ जिसमें भारतीय टीम ने 18 रनों से बांग्लादेश को हराकर जीत दर्ज किया। यह मुकाबला पर्थ के वाका स्टेडियम में खेला गया था।
मैच में भारत ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। भारत के 143 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में महज़ 124 रन ही बना सकी।
भारत की दूसरी जीत-
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप ए के मैच में भारत ने बांग्लादेश को 18 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने 39 और जेमिमा रोड्रिगेज ने 34 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से पूनम यादव ने 3 विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की शानदार जीत-
भारत ने शुक्रवार को ही विश्व कप के अपने पहले मैच में चार बार की चैंपियन रही ऑस्ट्रेलिया को 132 रनों से मात दी थी।
बल्लेबाजी में जहां दीप्ति शर्मा ने नाबाद 49 रनों की पारी खेली थी तो वहीं गेंदबाजी में पूनम यादव ने मात्र 19 रन देकर चार विकेट चटकाए थे और भारत को 17 रनों से शानदार जीत दिलाई थी।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह की तरह इस बल्लेबाज ने एक ओवर में जड़े छह छक्के, देखें शानदार वीडियो!
यह भी पढ़ें: भारत की लताड़, अपना रोग ठीक करे पाकिस्तान